Sunday, December 27, 2015

यूपी आईएएस सुनील कुमार, सदाकांत समेत कई पर जालसाजी का आरोप : एफआईआर कराने को समाजसेविका उर्वशी शर्मा ने भेजी लखनऊ एसएसपी को अर्जी



लखनऊ/28 दिसम्बर 2015/ लखनऊ की एक चर्चित समाजसेविका ने यूपी कैडर के आई.ए.एस. अधिकारी और वर्तमान में प्रमुख सचिव समाज कल्याण का काम देख रहे सुनील कुमार और यूपी कैडर के आई.ए.एस. अधिकारी और प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन का काम देख रहे सदाकांत समेत कई अधिकारियों पर पद का दुरुपयोग करने और अभिलेखों को छुपकर कूटरचित मिथ्या दस्तावेज बनाकर जालसाजी करने का आरोप लगाते हुए लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सीआरपीसी की धारा 154(3) के तहत अर्जी देकर भारतीय दंड विधान की सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही कराने की मांग की है. इस अर्जी में उत्तर प्रदेश सरकार के कई विशेष सचिवों और उप सचिवों को भी सह-अभियुक्त बनाया गया है. बकौल समाजसेविका उन्होनें पहले सीआरपीसी की धारा 154(1) के तहत थाना हजरतगंज में अर्जी दी थी पर कोई कार्यवाही न होने पर अब उन्होंने मजबूर होकर एसएसपी को यह दरखास्त दी है.



लखनऊ की समाजसेविका और आरटीआई एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा दायर बिभिन्न आरटीआई आवेदनों पर आये जबाबों से उनके हाथ उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव सुनील कुमार (आई० ए० एस०), प्रमुख सचिव आवास सदाकांत, विशेष सचिव केदार नाथ,उप सचिव राज कुमार त्रिवेदी एवं उत्तर प्रदेश सचिवालय के अन्य कार्मिकों के द्वारा पद का दुरुपयोग कर सरकार से छल करने के प्रयोजन से तथ्यों को छुपाने और कूटरचना कर मिथ्या दस्तावेज बनाकर जारी करके  सरकार को आर्थिक क्षति कारित करने के अपराध के पुख्ता सबूत आने पर उन्होंने बीते 23 अगस्त को थाना हजरतगंज के प्रभारी को प्रमाणों के साथ एफ.आई.आर. की तहरीर दी थी.उर्वशी ने बताया कि इस जालसाजी को करने में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश,उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ के आदेश,नियमावलियों और शासनादेशों तक को ताक पर रख दिया गया है.


उर्वशी के अनुसार जब हजरतगंज थाने के प्रभारी ने इन रसूखदार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की सूचना आरटीआई में मांगे जाने पर भी उन्हें नहीं दी तो अब उन्होंने एसएसपी को तहरीर देकर एफआईआर की मांग की है.उर्वशी ने बताया कि एसएसपी को लिखी चिट्ठी में उन्होंने हजरतगंज थाने के प्रभारी द्वारा उच्चतम न्यायालय द्वारा ललिता कुमारी बनाम उत्तर प्रदेश सरकार { W.P.(Crl) No;68/2008 } के सम्बन्ध में पारित आदेश और  CrPC की धारा 154 का अनुपालन न करने के लिए थानाध्यक्ष को भी दण्डित करने की मांग की है.


उर्वशी ने बताया कि उनके द्वारा इस मुद्दे को उठाने के बाद सुनील कुमार ने अपना अपराध छुपाने के लिए गुपचुप रूप से समाज कल्याण अनुभाग – 1 का कार्यालय ज्ञाप संख्या 3219/26-1-2015-स0क0-1 लखनऊ दिनांक 24 अक्टूबर 2015 जारी करके अपनी गलती को छुपाने का कार्य भी किया है. बकौल उर्वशी, एसएसपी को भेजे पत्र में उन्होंने सुनील कुमार द्वारा जारी किये गए कार्यालय ज्ञाप संख्या 3219/26-1-2015-स0क0-1 लखनऊ दिनांक 24 अक्टूबर 2015  को इन सभी के द्वारा किये गए अपराध की स्वीकारोक्ति बताते हुए इसे  सबूत के तौर पर भेजा है.


उर्वशी ने बताया कि यदि एसएसपी द्वारा अगले 15 दिनों में इन रसूखदार और उच्च पदों पर बैठे भ्रष्टों के खिलाफ  कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो वे इस मामले में अदालत का दरवाजा खटखटायेंगी.

Friday, December 25, 2015

पत्रकार महेंद्र अग्रवाल निवासी 326ए,प्रिन्स काम्प्लेक्स,नवल किशोर रोड,हजरतगंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश और रेखा गौतम,संपादक निष्पक्ष दिव्य सन्देश,ए-1/30,संजय गाँधी पुरम,फैजाबाद रोड,लखनऊ के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही कराने के लिए सीआरपीसी की धारा 154(3) के अंतर्गत प्रार्थना पत्र का प्रेषण



पत्रकार महेंद्र अग्रवाल निवासी 326,प्रिन्स काम्प्लेक्स,नवल किशोर रोड,हजरतगंज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश और रेखा गौतम,संपादक निष्पक्ष दिव्य सन्देश,ए-1/30,संजय गाँधी पुरम,फैजाबाद रोड,लखनऊ के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही कराने के लिए सीआरपीसी की धारा 154(3) के अंतर्गत प्रार्थना पत्र का प्रेषण

सेवा में,                                                                                                                                                                                 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
जनपद लखनऊ , उत्तर प्रदेश – 226001
"ssplkw-up" <ssplkw-up@nic.in>, "ssplko" <ssplko@up.nic.in>, "ssplko_up" <ssplko_up@nic.in>, "ssplkw" <ssplkw@up.nic.in>, "ssplkw_up" <ssplkw_up@nic.in>, "ssplkwup" <ssplkwup@nic.in>,


विषय :पत्रकार महेंद्र अग्रवाल निवासी 326ए,प्रिन्स काम्प्लेक्स,नवल किशोर रोड,हजरतगंज,लखनऊ, उत्तर प्रदेश और रेखा गौतम,संपादक निष्पक्ष दिव्य सन्देश,ए-1/30,संजय गाँधी पुरम,फैजाबाद रोड,लखनऊ द्वारा एकराय होकर असत्य और मानहानिकारक समाचार का प्रिंट प्रकाशन और वेबसाइट पर प्रकाशन करने के अपराध की प्रथम सूचना रिपोर्ट आईपीसी और आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं में दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही कराने के लिए सीआरपीसी की धारा 154(3) के अंतर्गत प्रार्थना पत्र का प्रेषण 

महोदय,
अवगत कराना है कि मैंने विपक्षीगण उपरोक्त ने एकराय होकर मेरे और मेरे सामाजिक संगठन येश्वर्याज सेवा संस्थान के विरुद्ध असत्य और मानहानिकारक समाचार का प्रिंट प्रकाशन और वेबसाइट पर प्रकाशन करने का अपराध किया था l

मैंने पत्रकार महेंद्र अग्रवाल निवासी 326ए,प्रिन्स काम्प्लेक्स,नवल किशोर रोड,हजरतगंज,लखनऊ, उत्तर प्रदेश और रेखा गौतम,संपादक निष्पक्ष दिव्य सन्देश ए-1/30,संजय गाँधी पुरम,फैजाबाद रोड,लखनऊ दोनों को लीगल नोटिस भेजकर जबाब माँगा था और इन दोनों के द्वारा कोई भी जबाब न देने पर थाना हजरतगंज और थाना तालकटोरा के प्रभारियों को पत्र भेजकर इन दोनों के विरुद्ध आई.पी.सी. और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट की सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही की मांग की थी l थाना हजरतगंज और थाना तालकटोरा के प्रभारियों को भेजे पत्रों के 2 पेज की छायाप्रति, निष्पक्ष दिव्य सन्देश के 30 मई से 6 जून 2015 के समाचार के 1 पेज की छायाप्रति, रेखा गौतम को भेजे लीगल नोटिस के 4 पेज की छायाप्रति और पत्रकार महेंद्र अग्रवाल को भेजे लीगल नोटिस के 3 पेज की छायाप्रति संलग्न है l

इन थानों के प्रभारियों ने उच्चतम न्यायालय द्वारा ललिता कुमारी बनाम उत्तर प्रदेश सरकार { W.P.(Crl) No;68/2008 } के सम्बन्ध में पारित आदेश के अनुपालन में CrPC की धारा 154 में विहित व्यवस्थानुसार संज्ञेय अपराध के इस मामले में कार्यवाही नहीं की है अतः आपसे अनुरोध है कि पत्रकार महेंद्र अग्रवाल निवासी 326ए,प्रिन्स काम्प्लेक्स,नवल किशोर रोड,हजरतगंज,लखनऊ, उत्तर प्रदेश और रेखा गौतम,संपादक निष्पक्ष दिव्य सन्देश,ए-1/30,संजय गाँधी पुरम,फैजाबाद रोड,लखनऊ द्वारा एकराय होकर असत्य और मानहानिकारक समाचार का प्रिंट प्रकाशन और वेबसाइट पर प्रकाशन करने के अपराध की प्रथम सूचना रिपोर्ट आईपीसी और आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं में दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही कराएं और इसकी सूचना मुझे भी दें l

संलग्नक : उपरोक्तानुसार संलग्नकों के 10 पेजों की छायाप्रतियां

दिनांक : 25-12-15

प्रतिलिपि ईमेल के माध्यम से निम्नलिखित को उनके स्तर से आवश्यक कार्यवाही हेतु संलग्नकों सहित प्रेषित :
1-      महामहिम श्री राज्यपाल -उत्तर प्रदेश
लखनऊ - उत्तर प्रदेश "hgovup" <hgovup@nic.in>, "hgovup" <hgovup@up.nic.in>,
2-      मुख्य मंत्री -उत्तर प्रदेश
लखनऊ - उत्तर प्रदेश "cmup" <cmup@nic.in>, "cmup" <cmup@up.nic.in>,
3-      मुख्य सचिव-उत्तर प्रदेश
लखनऊ - उत्तर प्रदेश "csup" <csup@up.nic.in>,
4- पुलिस महानिदेशक - उत्तर प्रदेश "dgp" <dgp@up.nic.in>, "dgpolice"
<dgpolice@sify.com>, "uppcc" <uppcc@up.nic.in>, "uppcc-up"
<uppcc-up@nic.in>,
5-   जिलाधिकारी - जनपद लखनऊ
     उत्तर प्रदेश, भारत,पिन कोड -226001
ई. मेल "dmluc@up.nic.in" <dmluc@up.nic.in>, "dmluc" <dmluc@nic.in>,"dmawaslko" <dmawaslko@gmail.com>,


भवदीया


( उर्वशी शर्मा )
102,नारायण टावर, ऍफ़ ब्लाक ईदगाह के सामने
राजाजीपुरम,लखनऊ- 226017
मोबाइल :9369613513 ई-मेल rtimahilamanchup@gmail.com



--
Urvashi Sharma
Secretary - YAISHWARYAJ SEVA SANSTHAAN
Joint Secretary - Society for Fast Justice Lucknow
Vice Chairman - Save Cultural Values Foundation
102,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513

Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption   9455553838


http://upcpri.blogspot.in/
















Monday, December 21, 2015

सूचना का अधिकार बचाओ अभियान उत्तर प्रदेश की संस्थापिका संयोजिका सामाजिक कार्यकत्री उर्वशी शर्मा

सूचना का अधिकार बचाओ अभियान उत्तर प्रदेश की संस्थापिका संयोजिका सामाजिक कार्यकत्री उर्वशी शर्मा



Urvashi Sharma     Mobile         +91 9369613513

Secretary                    YAISHWARYAJ Seva Sansthan,Lucknow
President (U.P.)         Jan Journalist Association,New Delhi
Vice President            Save Cultural Values Foundation,Lucknow
Joint Secretary           Society for Fast Justice,Lucknow
Founder Convener    Uttar Pradesh Campaign to Protect R.T.I. (U.P.C.P.R.I.)

e-mail            upcpri@gmail.com , rtimahilamanchup@gmail.com
Website        http://upcpri.blogspot.in/


 

Urvashi Sharma Founder Convener of Uttar Pradesh Campaign to Protect R.T.I. (U.P.C.P.R.I.)



Urvashi Sharma     Mobile         +91 9369613513

Secretary                    YAISHWARYAJ Seva Sansthan,Lucknow
President (U.P.)         Jan Journalist Association,New Delhi
Vice President            Save Cultural Values Foundation,Lucknow
Joint Secretary           Society for Fast Justice,Lucknow
Founder Convener    Uttar Pradesh Campaign to Protect R.T.I. (U.P.C.P.R.I.)

e-mail            upcpri@gmail.com , rtimahilamanchup@gmail.com
Website        http://upcpri.blogspot.in/